Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार (1 मार्च) को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र में गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है। मुठभेड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ एंटी-नक्सलाइट ऑपरेशन की टीम मोर्चा लिए है।
डीआरजी और कोबरा पुलिस मुठभेड़ में डटी
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सुकमा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड(DRG) और कोबरा पुलिस नक्सलियों के साथ गोलीबारी में डटे हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ दोनों टीमों ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद शनिवार की सुबह ही एनकाउंटर शुरू हो गया।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी
अधिकारियों के मुताबिक, जवानों की एक टीम शनिवार को जब क्षेत्र में थी तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ें- बीजापुर में पुलिस का एक्शन: 18 नक्सलियों के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद, अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन
राज्य में सत्ता पलट के बाद नक्सलियों पर ऐक्शन तेज
बता दें, जबसे राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है, नक्सलियों पर ऐक्शन तेज हो गया है। यहां छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एनकाउंटर के मामले काफी बढ़ गए हैं। पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। वहीं सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इन ऑपरेशन में जवानों की शहादत भी दर्ज की गई है।
Chhattisgarh Congress Leaders Expelled: कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाई, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
Chhattisgarh Congress Leaders Expelled: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस के दो नेताओं पर कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस नेता घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम पर ये कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..