March 2025 Holidays: मार्च 2025 में छुट्टियां की बहार आने वाली है। मार्च में इतनी सरकारी छुट्टियां हैं कि ज्यादातर समय स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। मार्च में ये छुट्टियां त्योहारों और रविवार की वजह से पड़ रही हैं। यदि आपका कोई घूमने जाने का प्लान है तो बहुत ही अच्छा समय है।
मार्च में करीब 10 दिन बैंक रहेंगी बंद
मार्च 2025 में बैंकों की करीब 10 छुट्टियां हैं। बैंक हॉलिडे की शुरुआत 2, 9,16, 23 और 30 मार्च को रविवार की छुट्टी के साथ होगी। इसके अलावा 8 और 22 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मार्च को होली, 28 मार्च को जुमातुल विदा है, तो इन दोनों दिन भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 31 मार्च को ईद-उल-फितर है। इन दिनों बैंक बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।
स्कूलों में भी रहेंगी छुट्टियां
स्कूलों में भी मार्च 2025 में छुट्टियां रहेंगी। सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बता दें, 14 मार्च को होली की छुट्टी है। इसके बाद 28 मार्च को जुमातुल विदा के कारण स्कूलों की छुट्टी रहेगी। वहीं 30 मार्च को गुड़ी पड़वा है और 31 मार्च को ईद-उल-फितर है, तो इन दोनों दिन भी छुट्टी रहेगी।
फैमिली के साथ घूमने का सही समय
अगर आप मार्च में घूमने चाहते हैं और प्लान बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये सही समय है। समय रहते अपने काम निपटा लें, जिससे बाद में कोई परेशानी न हो और आप अपनी ट्रिप एंजॉय कर सकें। मार्च में 14 मार्च को होली है, इसके साथ ही 15 और 16 मार्च को शनिवार और रविवार पड़ रहा है। ऐसे में आप होली मनाने अपने प्रियजनों के साथ कहीं बाहर होली मनाने जा सकते हैं।
यात्रा की योजना बनाते समय इन छुट्टियों को भी ध्यान में रखें। दरअसल, 28 मार्च (गुरुवार) को जुमातुल विदा है, 30 और 31 को गुड़ी पड़वा और ईद उल फितर की छुट्टीयां पड रही हैं। आप इस समय भी कही बाहर घूमने जा सकते हैं।
CG 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहला पेपर हिंदी का, 9 बजे से शुरू होगा एग्जाम
CG 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ में आज (1 मार्च) से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के तहत आज 12वीं का पहला एग्जाम है। यह पेपर हिंदी विषय का है। बता दें परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..