रमजान के लिए बेस्ट हैं हिना खान के ये ट्रेडिशनल आउटफिट

रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हो रही है। इस मौके पर आप हिना खान के इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं।

हिना खान के इस सूट प्लाजो लुक को आप कैरी कर सकती हैं। इसमें उन्होंने हैवी व्हाइट सूट को मैजेंटा पिंक दुपट्टे के साथ पहना है। 

रमजान पर हिना का फ्लोरल प्रिंटेड लाइट वेट सूट काफी अच्छा लुक देगा। हिना ने इस लुक को हैवी झुमकों के साथ स्टाइल किया है। 

पिंक कलर के इस सूट में जरी और धागे की महीन कढ़ाई की गई है, जो इसे शाही लुक देती है। रमजान के दौरान यह आउटफिट इबादत और त्योहार की पवित्रता के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। 

रमजान के दिनों में आप इस तरह का हैवी सूट पहन सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

रमजान में हिना की ये ब्राउन कलर टिशू सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जरदोजी का काम किया गया है। 

हिना की ये गुलाबी साड़ी काफी अच्छा लुक देगी। इसे उन्होंने येलो ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साथ ही इस साड़ी पर झुमके बेहत खूबसूरत लुक दे रहे हैं।

अगर आप लहंगे की शौकीन हैं, तो हिना की तरह गोल्डन टिशू लहंगे को चुन सकती हैं। इसके बॉर्डर को गोल्डन लेस और शिमर के साथ हाइलाइट किया है, तो ब्लाउज पर लाइन बनाकर डीटेलिंग हुई है।