Chhattisgarh Congress Leaders Expelled: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस के दो नेताओं पर कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस नेता घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम पर ये कार्रवाई की गई है। इन लोगों को अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी ने निष्कासित किया है।
6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता
दोनों नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। बता दें, घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम कोशले पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर ये कार्रवाई की गई है। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने दोनों को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।
अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ हुए खड़े
आदेश में बताया गया है कि पूर्व पार्षद घनश्याम देवांगन ने बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। वहीं, लक्ष्मी नेतराम कोशले ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्षद पद के लिए नामांकन भरा था। दोनों नेताओं को इस अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल: SP-कलेक्टर बोले हो सकती है जेल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क पर केक काटते हुए देखे जा सकते हैं। बता दें, यह वीडियो रायपुर की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने के समय का है। इस वीडियो के सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..