Bhopal Nagar Nigam: हर साल होली के त्योहार पर लोग सड़कों पर होलिका दहन करते हैं, जिससे डामर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इस कारण नगर निगम और टैक्सपेयर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें चंद घंटों में खराब हो जाती हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित होता है। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने लोगों से अपील (Bhopal Nagar Nigam Appeal) की है कि सड़कों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और इसकी देखभाल भी हमें ही करनी चाहिए।
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अपील, डामर की सड़कों पर ना करें होलिका दहन#Bhopal #Bhopalnagarnigam #kishansuryawanshi #holi #SafeHoli #ProtectRoads #SmartCity pic.twitter.com/OsGGFN170B
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 28, 2025
नगर निगम अध्यक्ष की अपील
नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस विषय पर चिंता जताई है और निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि इस बार होलिका दहन डामर की सड़कों पर न करके किसी उपयुक्त स्थान पर करें ताकि सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ग्लोबल समिट के बाद बनीं नई सड़कें
किशन सूर्यवंशी ने लोगों से कहा कि हाल ही में ग्लोबल समिट के तहत शहर की सड़कों को नया और सुंदर बनाया गया है। ऐसे में यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो इन सड़कों की लाइफ बढ़ सकती है और हम अपने शहर को अधिक व्यवस्थित बना सकते हैं।
‘संस्कृति और सड़कों’ दोनों की रक्षा करें!
उन्होंने आगे कहा, होली भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है और इसकी परंपराएं हमें निभानी भी चाहिए। लेकिन यदि होलिका दहन के स्थानों का सही चयन किया जाए, तो हम अपनी ‘संस्कृति और सड़कों’ दोनों की रक्षा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में त्रिशूल से टपकने लगी जल की धारा, श्रद्धालुओं ने बताया ‘अमृत जल’
सुरक्षित शहर के लिए जनता का सहयोग जरूरी
नगर निगम अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि—
- डामर की सड़कों पर होलिका दहन न करें
- खुले मैदान या कच्ची जमीन पर होलिका दहन करें
- यातायात बाधित न करें और शहर की सुंदरता बनाए रखें
ये भी पढ़ें: MP वाले ध्यान दें: रील बनाने पर 2 लाख रुपए इनाम देगी मध्यप्रदेश सरकार, जानें क्या है स्कीम और कैसे मिलेगा पैसा ?