शिवराज सिंह क्या बोल रहे हैं…वन नेशन वन इलेक्शन पर स्टूडेंट्स से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने ये बात कही…शिवराज सिंह ने साफ कहा कि लगातार होने वाली चुनावी प्रक्रिया के चलते पुरानी सरकारों को बड़े फैसले लेने में कठिनाई होती है…उन्होंने कहा कि देश को बनाने के लिए बड़े फैसले लेने की जरूरत होती है…लेकिन चुनावी डर के कारण कई बड़े फैसले प्रभावित होते हैं…साथ ही कहा कि ‘वोट मिलेगा, ये चीजें दो’ जैसी परिस्थितियां देश के विकास और बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं…इससे पहले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इसी तरह की बात कह चुके हैं…विजयवर्गीय ने कहा था कि कुछ सरकारें सिर्फ लोकप्रियता के लिए ऐसे फैसले लेती हैं लेकिन सिर्फ कुर्सी प्राप्त करने के लिए हमें राज्य के कपड़े नहीं उतारने चाहिए…