दुनिया भर में हंस (Swan) की 6 से 7 प्रजातियां पाई जाती हैं. मुख्यरूप से हंसों की प्रजातियां समशीतोष्ण क्षेत्रों में पाई जाती हैं. उत्तरी गोलार्ध में चार प्रजातियां पाई जाती हैं, जबकि एक ऑस्ट्रेलियां, न्यूजीलैंड और दक्षिण अमेरिका में एक-एक प्रजाति पाई जाती है. हंसों का जोड़ा जीवन भर साथ रहता है और प्रजनन के मौसम में अक्सर नर और मादा हंस की जोड़ी देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सर्दियों के मौसम में दो हंसों का जोड़ा पानी में डांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों पक्षियों का रोमांटिक अंदाज देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.