हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में जिला अस्पताल का बाबू घूस लेते गिरफ्तार
- मेडिकल बिल पास करने मांग रहा था रिश्वत
- लोकायुक्त पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
MP Bribe Cases: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अस्पताल में पदस्थ लिपिक आरएस चौहान ने मेडिकल बिल पास करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी, बाद में मामला 15 हजार रुपए पर तय हुआ। बाबू को पहले 5 हजार रुपए दे दिए गए थे। शुक्रवार को बाकी 10 हजार रुपए की राशि देते हुए अस्पताल के सामने ही गिरफ्तार किया गया है।
रिश्वत के 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में ही करते हुए लिपिक आरएस चौहान को रिश्वत लेते हुए कपड़ा है। शिकायतकर्ता अशोक पठारे ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि आरएस चौहान ने मेडिकल बिल के एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग है, लेकिन बाद में यह राशि 15,000 रुपए में तय हुई। इसी राशि का दूसरा पार्ट यानी 15 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों आरोपी को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: भोपाल के वीआईपी रोड पर चलती बाइक पर खड़े होकर नशे में झूमती रही युवती, लोगों को दी फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
रिश्वत के 5,000 रुपए बाबू पहले ले चुका
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले 5,000 रुपए लिपिक को दे चुका है। शेष 10,000 रुपए की दूसरी किश्त आज दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी से देर शाम तक पूछताछ करती रही।
हरदा में RTO कार्यालय का बाबू घूस लेते गिरफ्तार: EOW ने 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों दबोचा, जानें क्यों मांगी थी रिश्वत
Madhya Pradesh Corruption: मध्यप्रदेश में करप्शन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदा के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एक बाबू को ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भोपाल की ईओडब्ल्यू टीम ने आरटीओ ऑफिस के बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…