CG Nagrik Aapurti Nigam Raid: छत्तीसगढ़ सूरजपुर नागरिक आपूर्ति निगम में प्रोग्रामर राजकुमार सोनी के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर जांच टीम पहुंची है। ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया है कि राजकुमार सोनी द्वारा कमीशन मांगा जा रहा है। इस शिकायत के बाद महिला अधिकारी और सहायक जिला अधिकारी (एडीएम) की टीम ने जांच शुरू की है। जांच कलेक्टर कार्यालय के ऊपरी मंजिल के कक्ष क्रमांक 78 में चल रही है।
ट्रांसपोर्टरों ने नागरिक आपूर्ति (CG Nagrik Aapurti Nigam Raid) निगम के प्रबंधक और संचालक को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोग्रामर राजकुमार सोनी द्वारा कमीशन मांगा जा रहा है। इस शिकायत के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जांच टीम गठित की।
महिला अधिकारी और एडीएम की टीम ने शुरू की जांच
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला अधिकारी और सहायक जिला अधिकारी (CG Nagrik Aapurti Nigam Raid) (एडीएम) की टीम ने जांच शुरू की है। जांच कलेक्टर कार्यालय के ऊपरी मंजिल के कक्ष क्रमांक 78 में चल रही है। जांच टीम ने मीडिया से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने या वीडियो बनाने से इनकार कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले छात्र चुन सकते हैं ये करियर
बंद कमरे में चल रही जांच
जांच टीम ने बंद कमरे में जांच (CG Nagrik Aapurti Nigam Raid) प्रक्रिया शुरू की है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जांच टीम ने मीडिया से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है, जिससे जांच प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर मेयर शपथ समारोह: महापौर पूजा विधानी ने दो बार ली शपथ, जानें इस अनोखी घटना और वजह के बारे में