TCS Manager Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में TCS मैनेजर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस आत्महत्या को लोग AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़कर के देख रहे हैं। TCS मैनेजर पत्नी से परेशान होकर वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया।
प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करें
जानकारी के मुताबिक, TCS मैनेजर ने आत्महत्या करने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया है। वीडियो में कहा- सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। बता दें कि वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद मामला: एएसी ने कोर्ट में कहा- मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं, पेश किए फोटोग्राफ
वह मेरा पास्ट था। जो भी था, वह शादी से पहले का था
गौरतलब है कि इसके पहले पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला सामने आया था। इसको भी लोग AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड से जोड़ कर देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ पत्नी ने TCS मैनेजर पति के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पत्नी ने कहा है कि पति ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह मेरा पास्ट था। जो भी था, वह शादी से पहले का था। यह बात सुनकर वे ड्रिंक करते थे। मुझे मारते-पीटते थे।
Agra: आगरा में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से परेशान पति ने दी जान….#agra #upnews #uttarpradesh #suicidecase #suicide pic.twitter.com/UmftflSUCn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 28, 2025
बताते चलें कि पीड़ित मानव शर्मा जो कि आगरा के सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी हैं वे मुंबई में TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर काम करते थे। बहन आकांक्षा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। घटना के दिन मानव की मां बेटी के पास दिल्ली गई हुई थीं, जबकि पिता घर में थे।
बहू परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी
पीड़ित के पिता नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देकर कहा कि बेटे की शादी निकिता से 30 जनवरी 2024 को आगरा के बरहन से हुई थी और शादी के बाद दोनों मुंबई चले गए थे। दोनों के जीवन का कुछ पल अच्छे से बीता पर उसके बाद दोनों के बीच मार- काट झगड़े होने लगे। बहू परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी।
यह भी पढ़ें: UP BJP District President: यूपी में 30 बीजेपी जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी, इस बार OBC को मौका, नामों का ऐलान जल्द
मानव को ससुराल वालों ने धमकाया
गौरतलब है कि पति – पत्नी के झगड़े से घर में तनाव पैदा हो गया। पत्नी से सारी बाते अपने मायके वालों को बता दी, इसके बाद 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। वहां मानव को ससुराल वालों ने धमकाया। अगले दिन सुबह 5 बजे (24 फरवरी) बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आनन फानन में मानव को मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।