नर्मदापुरम : टाइगर और बायसन के बीच रोमांचक नजारा, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकार से चूका बाघ, फुर्ती दिखाकर भागा बायसन का झुंड, टूरिस्ट ने बनाया VIDEO.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में टाइगर और बायसन के बीच रोमांचक नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक बाघ को बायसन के झुंड के पीछे दौड़ते हुए कैमरे में कैद किया। हालांकि, बायसन की फुर्ती और स्पीड के आगे टाइगर नाकाम रहा और शिकार नहीं कर सका। एसटीआर प्रबंधन ने इस 39 सेकेंड के रोमांचक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।