रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, राजीव भवन में होगी कार्यसमिति की बैठक, निकाय में मिली हार की हो सकती है समीक्षा. कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव रहेंगे मौजूद. संगठन में कमजोरियों का उठाया जाएगा मुद्दा, अधूरी नियुक्तियों को लेकर भी हो सकता है मंथन.