फुलेरा दूज पर भगवान कृष्ण को चढ़ाएं ये फूल

कुमुदिनी- कुमुदिनी का फूल चढ़ाने से दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होता है। जिन लोगों के जीवन में विवाह के लिए बाधाएं आ रही हैं या फिर जिन लोगों का दांपत्य जीवन बहुत क्लेश से भरा है, उन्हें इस फूल को श्री राधा कृष्ण को चढ़ाने से कलह और विवाह विलंब से छुटकारा मिल सकता है।

हरसिंगार- फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को हरसिंगार का फूल चढ़ाने से तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। यदि किसी व्यक्ति को करियर, नौकरी या व्यापार में दिक्कतें हैं तो ऐसे में फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को हरसिंगार चढ़ाने से सफलता मिलती है और तरक्की के मार्ग खुलते हैं।

मोगरा- फुलेरा दूज के दिन मोगरे के फूल श्री राधा कृष्ण के चरणों में अर्पित करने से कैसे भी दोष क्यों न हो, जैसे कि वास्तु दोष, ग्रह दोष, आंशिक दोष, शारीरिक दोष, पितृ दोष, ग्रह दोष, धन दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं और धन-धान्य में वृद्धि की प्राप्ति होती है।

कृष्ण कमल- श्री राधा कृष्ण को कृष्ण कमल का फूल चढ़ाने से अत्यधिक पुण्य और आध्यात्मिक लाभ होता है। कृष्ण कमल का फूल भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है और इसे विशेष रूप से उनकी आराधना में प्रयोग किया जाता है।