तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाई गई छावा, डायरेक्टर ने मांगी माफी!

विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा हर जगह छाई हुई है। फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है।

इसी बीच फिल्म विवादों में घिर गई है, जिसके चलते फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है।

फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को शिर्के वंशजों ने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

फिल्म मेकर्स पर आरोप है कि फिल्म छावा में गणोजी और कान्होजी नाम के दो किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है। 

गणोजी और कान्होजी, संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिलते दिखाए गए हैं। जिसको लेकर गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि अगर बदलाव नहीं किया गया तो वे 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने नोटिस मिलने के बाद शिर्के परिवार के वंशजों में से एक, भूषण शिर्के से मुलाकात की। 

उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमने फिल्म में इतिहास से जुड़े तथ्यों का काफी ध्यान रखा है। गणोजी और कान्होजी के गांव के नाम का जिक्र भी नहीं किया गया है।