Raipur Mayor Oath Ceremony: रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्ड पार्षद शपथ लेंगे। यह समारोह दोपहर 3 बजे इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह (Raipur Mayor Oath Ceremony) का आयोजन रायपुर के इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। समारोह की शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण के बाद रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में महापौर मीनल चौबे MIC (म्युनिसिपल इंप्रूवमेंट कमेटी) का गठन करेंगी।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ (Raipur Mayor Oath Ceremony) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह समारोह नगर निगम के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा, क्योंकि यह नए नेतृत्व की शुरुआत का प्रतीक है।
महापौर मीनल चौबे ने किया जनता से वादा
महापौर मीनल चौबे ने हाल ही में हुए चुनाव (Raipur Mayor Oath Ceremony) में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए कई योजनाएं शुरू करने का वादा किया है। शपथ ग्रहण के बाद वह MIC का गठन करेंगी, जो शहर के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Board Exam 2025: 1 मार्च से शुरू होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कक्षा के एग्जाम, रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र
नगर निगम की सामान्य सभा आज
शपथ ग्रहण समारोह के बाद रायपुर (Raipur Mayor Oath Ceremony) नगर निगम की सामान्य सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में नगर निगम के अगले कार्यक्रम और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। महापौर मीनल चौबे इस सभा में अपनी योजनाओं और लक्ष्यों को साझा करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: Mahakumbh पर खास प्रस्तुति, जीवन में कैसे आए वैराग्य?