MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी हरीश चौधरी प्रभार संभालने के बाद अब फुलफॉर्म में है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हरीश चौधरी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
जिलों के दौरे से पहले बड़ी बैठक
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ नए प्रदेश प्रभारी जल्द ही पूरे प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं। दोनों एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए लगातार दौरे करेंगे और संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटेंगे।
14 जिले के प्रभारी भोपाल तलब
संगठन की इस बड़ी बैठक में 14 जिलों के प्रभारियों को भोपाल बुलाया गया है। प्रदेश प्रभारी इन जिलों की संगठनात्मक जानकारी लेने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग में इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।
कांग्रेस ने कृषि मंत्री के क्षेत्र से बनाया किसान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस ने बुधवार रात आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की। सीहोर के बकतरा निवासी धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले, मुरैना से विधायक दिनेश गुर्जर लगभग 8 वर्षों तक इस पद पर रहे। धर्मेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष बनाने के पीछे मुख्य कारण नर्मदा क्षेत्र के किसानों के बीच पैठ बनाना बताया जा रहा है।
यह रणनीति इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसी क्षेत्र (विदिशा) के सांसद शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हैं। कांग्रेस ने अपना किसान अध्यक्ष उन्हीं के इलाके से चुना है, जो किरार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। यह कदम पार्टी की किसानों के बीच अपनी पहुंच मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-