हाइलाइट्स
विधानसभा बजट सत्र का रहेगा हंगामेदार प्रश्नकाल
विपक्ष की ओर से लाया जा सकता है स्थगन प्रस्ताव
राज्यपाल के अभिभाषण पर की जाएगी चर्चा
CG Assembly Budget Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ में आज 27 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल है। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव जवाब देंगे। इसी के साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन भी अपने विभागों का जवाब देंगे। वहीं मंत्री केदार कश्यप दो प्रतिवेद प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा (CG Assembly Budget Session 2025 Live) के तीसरे दिन फिर से विपक्ष हंगामा करने की तैयारी में है। विपक्ष प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों को घेर सकता है। विधानसभा में अजय चंद्राकर, उमेश पटेल ने ध्यानाकर्षण लगाया। राजस्व मामलों में शकुंतला सिंह ने भी ध्यानाकर्षण लगाया है। मंत्री टंकराम वर्मा का विधायक करेंगे ध्यान आकर्षित। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी की जाएगी चर्चा। विधायक धरमलाल कौशिक करेंगे अभिभाषण पर चर्चा।
विपक्ष ने किया वॉकआउट
सत्र के तीसरे दिन उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रश्नकाल में अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब दिए गए। कांकेर के गांवों में पानी की समस्या पर सरकार विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाई। इसके विरोध में कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।
अरुण साव ने जानकारी दी कि 355 गांवों में कनेक्शन हो चुके है। 84 गांवों में पानी की सप्लाई की जा रही है। 7 गांव ऐसे हैं, जहां कनेक्शन देना बाकी है।
इस जानकारी से पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस विधायक संतुष्ट नहीं हो पाए और सदन से बाहर निकल गए। प्रश्नकाल में मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए।
महंत ने जानकारी मांगी कि- सरकार ने औद्योगिक नीति बनाई है, राजनांदगांव में पिछले एक साल के अंदर 5 उद्योग बंद हो गए हैं। ये वित्तीय कारणों से बंद होने की बात सामने आ रही है। इनको क्यों सहयोग प्रदान नहीं किया गया।
मंत्री लखनलाल ने प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जो बंद 5 उद्योग बंद हुए हैं, उन्हें उद्योग विभाग के नियमों के अनुरूप सब्सिडी दी गई है, उन्हें ब्याज अनुदान में 75 लाख 31 हजार और 60 लाख की सहायता भी प्रदान की गई है। 2023 में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 18 उद्योग बंद हो गए थे।

विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन
राजस्व मामले लम्बित होने का मामला सदन में गूंजा। विधायक अजय चंद्राकर, उमेश पटेल, शकुंतला पोर्ते ने ध्यानाकर्षण (CG Assembly Budget Session 2025 Live) के ज़रिए उठाया मामला। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- भुईंया पोर्टल भी लगता है कि किसानों को परेशान करने के लिए बनाया गया है। 35 फीसदी डाटा की ग़लत एंट्री की है।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि- भू अभिलेख में त्रुटि सुधार का अधिकार एसडीएम और तहसीलदार के पास है. पूर्व सरकार ने इसे एसडीएम तक सीमित कर दिया था. नए संशोधन में यह अधिकार अब तहसीलदार को भी दी गई है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन से अपनी जमीन संबंधित जानकारी देख सकता है. राज्य में 1 लाख 49 हज़ार 479 राजस्व प्रकरण लंबित है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- लोक सेवा गारंटी अधिनियम (CG Assembly Budget Session 2025 Live) का राजस्व विभाग पालन नहीं कर रहा है. लोक सेवा अधिनियम का पालन नहीं करने पर कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- लंबित प्रकरण में अपील करने पर सुनवाई होगी. लम्बित प्रकरणों की संख्या बढ़ी है. बजट सत्र के बाद राजस्व पखवाड़ा चलेगा. लंबित प्रकरणों की सुनवाई होगी.
अजय चंद्राकर ने पूछा- भुईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि कौन सुधारता है?
राजस्व मंत्री ने कहा- पोर्टल का संचालन एनआईसी करता है. त्रुटि सुधारने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- भुईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि (CG Assembly Budget Session 2025 Live) को सुधारने के लिए समयसीमा सात दिनों की है लेकिन इसे सुधारा नहीं जा रहा है. भुईया पोर्टल क्या भगवान भरोसे है? चंद्राकर ने पूछा- राजस्व प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद क्या कार्रवाई की गई?
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- राजस्व प्रकरणों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था.
अजय चंद्राकर ने कहा- राजस्व प्रकरण निपटाने के लिए एक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. भुईया पोर्टल की त्रुटि भी तीन-चार महीने तक नहीं सुधारी जा रही है. एनआईसी से मिलकर आनलाइन त्रुटि करवाई जाती है.
स्पीकर डॉक्टर तमन सिंह ने कहा- लंबित राजस्व प्रकरणों (CG Assembly Budget Session 2025 Live) के लिए यह सुनिश्चित कि जाए कि कार्ययोजना बनाकर विभाग काम करे.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा- राजस्व प्रकरणों को लेकर किसानों की अपील के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. अकलतरा में तहसील कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की है.
रोड निर्माण का उठाया मुद्दा
विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन। बांस्कोट के केशकाल सड़क निर्माण कार्य का मामला। विधायक नीलकंठ टेकाम ने उठाया मुद्दा। सड़क मार्ग का कार्य अधूरा है, क्या कारण है। इस पर अरुण साव ने जवाब दिया है कि कार्य आबंटन की अनुपबधता के कारण अपूर्ण है। अभी किसी तरीके की प्रशानिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। पेंच रिपेयर का भी कार्य पूरा हो जाएगा। चौड़ीकरण को लेकर भी जल्द विचार किया जाएगा।

प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू। प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री के विभागों से जुड़ा मामला सदन में उठाया गया है। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव जवाब दे रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी उठेंगे सवाल

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राजस्व से जुड़े लंबित मामलों और धमतरी जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा होगी। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा प्रस्तावित है, जिसमें सरकार की योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री: सीएम साय ने की घोषणा, युवाओं से मूवी देखने की अपील की
विपक्ष ला सकता है स्थगन प्रस्ताव
विपक्ष की ओर से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाए जाने की भी संभावना है। कांग्रेस ने पहले ही रणनीति बना ली है कि हर दिन किसी न किसी नए विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: CG विधानसभा का प्रश्नकाल हो सकता है हंगामेदार: डिप्टी CM और उद्योग मंत्री देंगे जवाब, विपक्ष ला सकता है स्थगन प्रस्ताव