(रिपोर्ट- सतेंद्र पांडे- कुशीनगर)
kushinagar News: उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर स्थित कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा न0 1 में डा० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे अम्बेडकर की नई मूर्ति लगाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुचे न्यायिक तहसीलदार जितेन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष धनवीर कुमार सिंह ने बडे ही सूझबूझ से उग्र भीड़ को समझाबुझाकर खंडित मूर्ति की मरम्मत कराई।
मूर्ति तोड़ने की सूचना से अफरा तफरी मच गई
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व पोखरभिंडा शिव मंदिर पर जैसे भोर से ही जलाभिषेक के साथ मनाना शुरू हुआ था कि वैसे ही अंम्बेडकर की मूर्ति तोडने की सूचना से अफरा तफरी मच गई ,अंबेडकर के अनुवाईयों का हुजूम पोखरभिंडा के पुरवा भगवानपुर के दक्षिण बुद्ध विहार मे स्थापित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्थल पर जमा होने लगा।
अंबेडकर समर्थक भगवानपुर निवासी नागेंद्र प्रसाद, रामनगीना, अनिल कुमार के सूचना पर पहुॅचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, बसपा विधानसभा अध्यक्ष रोहित निगम, जितेन्द्र गौतम, चन्द्र शेखर अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंच गये। सैकड़ों महिलाओं का हुजूम इकठ्ठा हो गया। इसी बीच थानाध्यक्ष धनबीर कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच उग्र भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर ही रहे थे कि न्यायिक तहसीलदार जितेन्द्र सिंह,कानूनगो रामानंद, हल्का लेखपाल जैकी सरोज के साथ पहुंच गये।
महिलाएं नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए
महिलाएं नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए थानाध्यक्ष धनवीरसिंह और तहसीलदार जितेन्द्र सिंह की सूझबूझ से एक बड़े आंदोलन की ओर बढ़ता हुआ मामला आखिरकार खंडित मूर्ति के मरम्मत और तहसीलदार को ज्ञापन एवं थानाध्यक्ष को नागेंद्र प्रसाद द्वारा तहरीर सौपने के बाद इस आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कि नयी मूर्ति आप लोगों के लाने के बाद स्थापित करा दी जायेगी।
यह भी पढ़ें: UP DGP Prashant Kumar: महाकुंभ संपन्न होने पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार, कहा पहले कभी नहीं दिखा ऐसे आयोजन का मॉडल
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाते हुए कहा कि बाबा साहेब पूरे देश के हैं, इनकी मूर्तियों की सुरक्षा और देख भाल हम सबकी जिम्मेदारी है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा उन्हें चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ग्राम प्रधान शेष नाथ सिंह ने मूर्ति की सुरक्षा के लिए मूर्ति के चबूतरे के चारों ओर लोहे की जाली लगवाने का भरोसा दिलाया ।इस अवसर पर बालकिशुन, महेंद्र प्रसाद, विजय बहादुर, सोहन, विक्रम राम भवन, राजमंगल, सुशील, रीता देवी, सुन्दरी, सुशीला, लोरिक प्रसाद, समरेन्द्र सिंह सैथवार ,अंकित कुमार गौतम ,शिव कुमार बौद्ध, अजय कुमार, अंकित कुमार ,गौतम शंकर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।