Indian Railways Trains Diverted Routes: भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेला के दौरान भीड़ और परिचालनिक कारणों को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 10 प्रमुख ट्रेनों के रूट में अस्थायी बदलाव किया है। रेलवे प्रशासन ने 27 फरवरी से 1 मार्च तक मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है।
ये ट्रेनें इटारसी से बीना होते हुए झांसी, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ से होकर गुजरेंगी। यदि आप महाकुंभ मेला के बाद भी प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
- 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मार्ग से चलेगी।
- 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
28 फरवरी और 1 मार्च को यह ट्रेन लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी मार्ग से चलेगी।
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस
27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से चलेगी।
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस
28 फरवरी और 1 मार्च को यह ट्रेन बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी मार्ग से चलेगी।
- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस
27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी मार्ग से चलेगी।
- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस
27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी मार्ग से चलेगी।
- 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया कामायनी एक्सप्रेस
27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी मार्ग से चलेगी।
- 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस
28 फरवरी और 1 मार्च को यह ट्रेन वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना मार्ग से चलेगी।
- 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
27 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मार्ग से चलेगी।
- 12294 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस
1 मार्च को यह ट्रेन प्रयागराज से प्रारंभ होकर भीमसेन-खैरार-ओहन-सतना मार्ग से चलेगी।
ये भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, पेंड्रा में 2025 की जगह बांट दीं 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के संशोधित रूट और समय की जांच कर लें। इसके अलावा, यात्रियों को स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में त्रिशूल से टपकने लगी जल की धारा, श्रद्धालुओं ने बताया ‘अमृत जल’