Mahashivratri Bhojpur Mandir Bhopal: हर-हर महादेव… देशभर के शिवालयों में यही जयकारा गूंज रहा है। हर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का महाउत्सव मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भोजपुर मंदिर में शिवलिंग का फूलों से श्रृंगार किया गया है। सुबह से ही भक्तों के भोजपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महादेव के दर्शन करने भोजपुर में जनसैलाब उमड़ा है।















( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने कैमरे में कैद कीं )