CG Eklavya Vidyalaya Entrance Exam: छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा।
यह परीक्षा राज्य के 26 जिलों में स्थित 151 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 42,000 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस संबंध में आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सुविधाओं और मॉनिटरिंग की व्यवस्था

परीक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट सही ढंग से भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
प्रदेश में एकलव्य विद्यालयों की स्थिति
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 10 कन्या, 6 बालक और 59 संयुक्त विद्यालय शामिल हैं।
इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 60 सीटों के अनुसार 420 छात्रों को प्रवेश देने की व्यवस्था है। शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 25,860 सीटें स्वीकृत थीं, जिनमें से 25,074 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता
एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी सफलता दर्ज कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 में इन विद्यालयों के 3 विद्यार्थियों ने जेईई और 5 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
एकलव्य विद्यालयों का उद्देश्य
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा संचालित किए जाते हैं।
ये विद्यालय शत-प्रतिशत सहायता प्राप्त हैं और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई: हाथियों की मौत पर लगी पीआईएल पर सुनवाई, छत्तीसगढ़ में शिकार और तस्करी का बढ़ा खतरा