प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दिन से पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र स्थल पहुंची…अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महाकुंभ की अपनी यात्रा की एक झलक भी साझा की…जहां उन्होंने अपनी मां के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगाई…प्रीति ने बताया किया कि ये उनका तीसरा कुंभ मेला है..साथ ही उन्होंने इसे जादुई अनुभव बताया….।