शिवरात्रि पर घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, रखें शिव जी के ये नाम।

रुद्र- रुद्र भगवान शिव का वो नाम है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कई माता-पिता अपने बच्चे का नाम रुद्र रखते हैं।

वरद- भगवान शिव का एक नाम वरद भी है। इसका मतलब है वरदानों का भंडार।

विशालाक्ष- विशालाक्ष का अर्थ चौड़ी आंखों वाले भगवान यानी भगवान शिव है। आपके बच्चे की आंखें बड़ी और सुंदर हैं तो आप उसे ये नाम दें और यदि आपकी बेटी हुई है तो उसका नाम विशालाक्षी रख सकते हैं। इसके अलावा विशालाक्षी नाम की माता सति की शक्तिपीठ भी है।

श्रीकांत- भगवान शिव का एक नाम श्रीकांत भी है, इसका मतलब है जो हमेशा शुद्ध रहे। आपने कई लोगों का नाम श्रीकांत सुना होगा। अक्सर ये नाम लोगों को बहुत पसंद आता है।

सर्व शिव- इस नाम का मतलब है अनंत भगवान यानी जिसका कोई अंत नहीं हो।

प्रणव- आप अपने बच्चे का नाम प्रणव भी रख सकते हैं। भगवान शिव के नाम प्रणव का मतलब है ॐ के मौलिक ध्वनि का मूल।