PF Account Balance Check: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका PF (Provident Fund) अकाउंट है, लेकिन आपको यह नहीं पता कि इसमें कितना बैलेंस जमा हो चुका है, तो यह जानकारी पाने के लिए कुछ आसान तरीके हैं। इन तरीकों से आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
क्या है PF खाता?
PF अकाउंट एक तरह की बचत योजना है, जो नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाई गई है। इसमें कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा और उतना ही योगदान कंपनी की तरफ से जमा किया जाता है।
यह अमाउंट जरूरत पड़ने पर कर्मचारी निकाल सकता है। सरकार की तरफ से PF अकाउंट में जमा राशि पर अच्छा ब्याज भी मिलता है।
पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीके
मैसेज के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपका मोबाइल नंबर PF अकाउंट से लिंक है, तो आप एक मैसेज भेजकर अपना बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेEPFOHO UAN ENG लिखकर इसे 7738299899 पर भेजें।
- कुछ ही समय में आपको अपने PF अकाउंट का बैलेंस मैसेज के जरिए मिल जाएगा।
मिस्ड कॉल देकर चेक करें बैलेंस
मिस्ड कॉल देकर आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से9966044425 पर कॉल करें।
- कुछ रिंग्स के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी।
- इसके बाद आपको अपने PF अकाउंट का बैलेंस मैसेज के जरिए मिल जाएगा।
ऑनलाइन पासबुक से चेक करें बैलेंस
ऑनलाइन पासबुक से भी आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए:
- EPFO के मेंबर पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in पर जाएं।
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- “View Passbook” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने PF अकाउंट का बैलेंस और पूरी पासबुक दिखाई देगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना जरूरी है।
- UAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पासबुक देखने के लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इन आसान तरीकों से आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं और अपनी जमा अमाउंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- EPFO New Rule: EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा