Azam Khan Son: उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत मिली है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 17 महीने की जेल यात्रा के बाद रिहा कर दिया गया है। अब्दुल्ला आजम को अक्तूबर 2023 में दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट द्वारा सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया था।
इस मामले में अब्दुल्ला आजम की रिहाई को लेकर सपा समर्थकों और परिवार में खुशी की लहर है। आजम खान ने इस फैसले को न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को लंबे समय से इस राहत का इंतजार था।
अब्दुल्ला आजम खां की 42 मामलों में जमानत
अब्दुल्ला आजम की रिहाई के बाद राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सपा नेताओं ने इसे न्यायिक प्रक्रिया की सकारात्मक पहल बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए हैं। अब्दुल्ला आजम खां की 42 मामलों में जमानत होने के बाद सोमवार को कोर्ट से रिहाई के परवाने जारी हुए थे। रिहाई के परवाने मिलते ही हरदोई जेल प्रशासन ने मंगलवार को दोपहर में अब्दुल्ला को जेल से रिहा कर दिया।
सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट से रिहाई का आदेश हरदोई जेल भेज दिया गया, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। जैसे ही उनकी रिहाई की खबर फैली, पार्टी नेताओं सहित सपा समर्थकों की भीड़ उनके स्वागत के लिए जेल के बाहर जमा हो गई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कई मामलों में फंसे हैं
हरदोई में मौजूद वीरा ने न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास दोहराया। उन्होंने कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था और अब भी है। न्याय मिला है और हम आभारी हैं। हालांकि अदालत का आदेश छह दिन पहले आया था, लेकिन रिहाई के दस्तावेजों को संसाधित होने में समय लगा। लेकिन आखिरकार, हमारे पास स्पष्टता है और हमें खुशी है कि न्याय हुआ है।
सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कई मामलों में फंसे हैं और फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ पिछले कुछ सालों में 45 मामले दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने सभी में जमानत हासिल कर ली थी। जमानत सत्यापन से जुड़े प्रक्रियागत मुद्दों के कारण उनकी रिहाई में देरी हुई थी।