Vakri Shukra 2025 Meen Feb Grah Gochar Effect: फरवरी के ग्रह गोचर में बड़ा फेरबदल हुआ है। दैत्य यानी दानवों के गुरू शुक्र ने पल्टी मारकर अपनी उच्च राशि मीन में वक्री चाल शुरू कर दी है। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) और ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार शुक्र का राशि परिवर्तन सबसे अहम माना जाता है। क्योंकि ये सीधे तौर पर व्यक्ति की मानसिक और भौतिक सुख सुविधाओं को प्रभावित करता है।
ऐसे में चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि शुक्र की वक्री चाल से राशियों पर क्या असर होगा। ये कब से कब तक वक्री (Shukra Gochar Date) रहेंगे। वक्री शुक्र से बचने के उपाय (Shukra ke Upay) क्या हैं।
पढ़ें वक्री शुक्र का राशियों पर (Shukra Gochar ka Asar) असर क्या होगा। ये किसे शुभ, किस अशुभ होगा।
शुक्र किसके कारक हैं (Shukra Grah Nature)
ज्योतिष में हर ग्रह का अपना असर होता है। जिस तरह बुध बुद्धि के दाता माने जाते हैं उसी तरह शुक्र को शौर्य, समृद्धि, सुख का कारक माना जाता है। ऐसे में जब शुक्र वक्री (Vakri Shukra 2025 Meen Grah Gochar Effect) होंगे तो लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है।
मार्च में शुक्र कब तक वक्री रहेंगे (Vakri Shukra Date)
हिन्दू पंचांग के अनुसार दैत्य गुरू शुक्र 23 फरवरी 2025 रविवार को वक्री हो चुके हैं। जो 32 दिन तक यानी 27 मार्च तक वक्री स्थिति (Shukra ki Ulti Chal) में ही रहेंगे। शुक्र की वक्री चाल सभी राशियों पर शुभ, अशुभ प्रभाव डालेंगी। इसका सभी राशियों पर क्या असर होगा, शुक्र कब तक वक्री (Shukra Vakri in Hindi) रहेंगे, किन जातकों को शुक्र की उल्टी चाल से सावधान रहना है, चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।
वक्री शुक्र से किसे होगा फायदा
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब कोई ग्रह वक्री होता है तो इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। ऐसे में शुक्र की उल्टी चाल भी कई जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। इसके असर से लोगों की निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है। इस बार शुक्र के वक्री होने पर कुछ जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
23 मार्च तक भूलकर भी न करें ये काम
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब शुक्र वक्री होते हैं तो व्यक्ति गलत संगति में पड़ने लगता हैं उसकी गलत आदतें और अधिक उस पर प्रभावी होेने लगती हैं। उसके गलत काम उजागर होने लगते हैं। ऐसे में यदि आप भी मदिरा पान, या जुआ आदि गलत विसंगितों में हैं या तो आपको 23 मार्च तक सतर्क रहना होगा।
वक्री शुक्र किसे होगा अशुभ (Vakri Shukra Gochar Effect)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार अभी तक अपनी उच्च राशि मीन में चल रहे शुक्र पांच दिन बाद 23 फरवरी को उच्च राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं। वक्री होने पर ये मीन राशि में ही उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे। जो कुछ राशियों के लिए बेहद खराब संकेत दे रहे हैं।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस दौरान वृश्चिक (Vrashchik) , कर्क राशि (Kark Rashi) वालों को इससे सावधान रहने की जरूरत है। वो इसलिए क्योंकि शुक्र की वक्री चाल (Shukra ki Vakri Chal) वृश्चिक राशि वालों को चौथे, कर्क राशि वालों को आठवें और मीन राशि बारहवां रहेगा। हालांकि मीन (Meen me Shukra ki Vakri Chal) शुक्र की उच्च राशि है इसलिए इन जातकों पर इसका ज्यादा असर नहीं रहेगा।
साथ ही जिन जातकों की कुंडली में शुक्र वक्री अवस्था में बैठे हैं उन्हें भी इस दौरान बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी। जिन जातकों की राशि कन्या है उन्हें भी इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा। वो इसलिए क्योंकि कन्या शुक्र की नीच राशि है।
वक्री शुक्र से किसे देंगे शुभ फल
ज्योतिषी गणना के अनुसार शुक्र की वक्री चाल से वृष, मीन और तुला राशि वालों को शुभ फल मिलेगा।
शुक्र के वक्री होने पर क्या असर होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र विलासिता, सांसारिक सुख, भोग, सौंदर्यता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जब शुक्र वक्री होता है तो वह गलत काम कराता है। लोगों की बुद्धि का क्षय होने लगता है। व्यक्ति इस स्थिति में नशे की लत के आदि हो जाते हैं। गलत काम में पड़ जाते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र दोष से बचने के लिए ये उपाय (Shukra ke Upay)
- नहाने के पानी में थोड़ी सी फ़िटकरी मिलाकर स्नान करें।
- शुक्रवार के दिन सफ़ेद वस्त्र पहनकर ॐ द्रां द्रीं दौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
- शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी का व्रत करना चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए हीरा पहनना चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए सफ़ेद कपड़े, चावल, दूध, दही, घी, चीनी, कपूर, मिश्री जैसी चीज़ों का दान करना चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए साफ़-सफ़ाई और इत्र का इस्तेमाल करना चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए रात के समय में उपासना और ध्यान करना चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए नियमित रूप से माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए सफ़ेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए।