Mohan Yadav GIS Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (24 फरवरी) को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से भोपाल को एक नई पहचान मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भोपाल में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले जब भोपाल को गूगल पर सर्च किया जाता था, तो भोपाल गैस त्रासदी की वजह से अतीत की एक काली छाया सामने आती थी, जिससे दुख होता था। लेकिन अब भोपाल एक नई ग्लोबल पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदलाव: CM
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छता की राजधानियों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास (Global Investors Summit) के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि “अनंत संभावनाएं” सिर्फ एक विचार नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में मौजूद अवसरों की विशालता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” का मंत्र दिया है, जिसमें संभावनाओं का संदेश छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि अनंत आकाश में हम सब मिलकर आशाओं की ज्योति जगाते हैं, जिससे सभी के आंगन रोशन होते हैं। यही हमारी सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत रही है।
भोपाल में अतीत की काली छाया… जब CM Mohan ने एक साथ किया गैस त्रासदी और GIS का जिक्र.!
प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतवासियों ने 2047 तक विकसित भारत (Global Investors Summit) बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक वर्ष में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत उज्जैन से हुई और फिर यह ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम जैसे संभागीय केंद्रों तक पहुंचा। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। मध्य प्रदेश सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों के साथ लगातार संपर्क और संवाद बनाए हुए है। उनकी आवश्यकताओं और भविष्य की चुनौतियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही, निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें...Global Investors Summit 2025: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तारीफ में क्या बोले PM मोदी ?