Bhopal GIS Summit 2025: मध्य प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) में देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने की घोषणा की। गौतम अदाणी से लेकर आचार्य बालकृष्ण तक, कई बड़ी कंपनियों ने लाखों करोड़ रुपये निवेश करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की बात कही। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विकास पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
अदाणी ग्रुप 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा
गौतम अदाणी ने GIS 2025 में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की और मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं को दूरदर्शी बताया।
अदाणी ग्रुप पहले ही एमपी में पचास हजार करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। अब ग्रुप 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। यह निवेश सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में होगा। इससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। अदाणी ग्रुप सरकार के साथ मल्टी-स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी बनाने पर भी चर्चा कर रहा है।
यह भी पढ़ें- GIS Bhopal 2025 MP New Policy: भोपाल में PM मोदी ने लांच की मोहन सरकार की 18 नई नीतियां, जानें कौन-कौन सी हैं शामिल
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने निवेश बढ़ाने की घोषणा
गोदरेज इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने मध्यप्रदेश में कंपनी का निवेश बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमपी तेजी से विकास कर रहा है, जिससे यहां निवेश करना फायदेमंद है। गोदरेज ग्रुप का मालनपुर में पहले से ही निवेश है।
आईटीसी ग्रुप करेगी कृषि और अन्य क्षेत्रों में निवेश
आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को मिली गति की सराहना की। उन्होंने प्रदेश को कृषि क्षेत्र का पावरहाउस बताया और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।
सोलर और विंड प्रोजेक्ट में निवेश
अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने मध्य प्रदेश को ‘हृदय प्रदेश’ कहकर निवेश की बड़ी संभावनाएं जताईं। उन्होंने बताया कि 2013 में उन्हें पहला सोलर प्रोजेक्ट मिला था। अब अवाडा ग्रुप मालवा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश से सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट लगाएगा।
यह भी पढ़ें- Global Investors Summit 2025: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तारीफ में क्या बोले PM मोदी ?
सागर ग्रुप सोलर प्रोजेक्ट में निवेश करेगी
सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उनका ग्रुप प्रदेश में पांच क्षेत्रों में काम कर रहा है, जिसमें सोलर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य में बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता की बात कही।
सोलर पंप्स में निवेश
शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने सरकार से मिल रही मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी सोलर पंप्स के क्षेत्र में देश में अग्रणी है और पीएम कुसुम योजना में भी आगे है। पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं बताईं। उन्होंने कहा कि पतंजलि की कई इकाइयां प्रदेश में हैं और उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार प्रदान करना है।
इन कंपनियों ने भी मध्यप्रदेश में किया निवेश
यह भी पढ़ें-