Akshay Kumar Mahakumbh: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को महाकुंभ-2025 के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। अक्षय के आगमन की खबर सुनते ही संगम तट पर भक्तों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता ने पवित्र संगम में स्नान कर आस्था और भक्ति का परिचय दिया।
#WATCH | Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing #Mahakumbh in UP's Prayagraj pic.twitter.com/rHRM1XrEB0
— ANI (@ANI) February 24, 2025
अक्षय कुमार ने सुबह सूर्योदय के समय संगम में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस दौरान सादगी भरा वस्त्र पहन रखा था और अपने चेहरे पर गहरी आस्था और श्रद्धा झलक रही थी। उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा भी मौजूद थीं, जिन्होंने भी पवित्र स्नान किया।
लोगों ने लगाए खिलाडी’ और ‘अक्षय सर’ के नारे
अक्षय के संगम तट पर पहुंचते ही वहां मौजूद भक्तों और प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें देखने के लिए भीड़ लगा दी और ‘खिलाडी’ और ‘अक्षय सर’ के नारे लगाए। अभिनेता ने भीड़ का अभिवादन किया और कुछ प्रशंसकों से मुलाकात भी की।
महाकुंभ मेंं आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति अद्भुत- अक्षय कुमार
इस दौरान अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “महाकुंभ का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में एक बार जरूर आना चाहिए। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति अद्भुत है। मैं अपने परिवार के साथ यहां आकर बहुत खुश हूं और भगवान से सभी के लिए स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं।”
#WATCH | Prayagraj | After taking a holy dip at Triveni Sangam, Actor Akshay Kumar says, "I thank CM Yogi ji for making such good arrangements here…" pic.twitter.com/CQ5IcsOKZF
— ANI (@ANI) February 24, 2025
यह भी पढ़ें: Bhanvi singh Case: बढ़ गई राजा भैया की पत्नी की मुश्किलें, कोर्ट से भानवी सिंह को लगा बड़ा झटका, 3 महीने का अल्टीमेटम
महाकुंभ के दौरान अक्षय कुमार का आगमन इस मेले की रौनक को और बढ़ा दिया है। उनके स्नान के बाद संगम तट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। प्रशासन ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की थी। अक्षय कुमार के इस पवित्र स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। उनके प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए उनकी आस्था की सराहना की है।