Chhattisgarh Budget 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु होगा। बजट सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रदेश की समस्याओं और विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।
इस विधानसभा (Chhattisgarh Budget 2025 Live) सत्र में विपक्ष जमकर हंगामा करने की तैयारी में है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सत्र की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। इसको लेकर प्लान भी कांग्रेस विधायक बनाएंगे।
राज्यपाल ने गिनाई सरकार की अहम योजनाएं
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने करीब 36 मिनट संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत ही सुंदर राज्य है। प्रदेश की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई है। कांगेर वैली के गांव को यूनेस्को के द्वारा बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में चुना है।
भूपेश बघेल ने संबोधन में राज्यपाल को टोका
राज्यपाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य को 2025-26 के बजट में रेल विकास के लिए राशि प्रदान की गई है। प्रदेश को 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की है। तभी पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक भूपेश बघेल ने राज्यपाल को टोका और कहा कि प्रदेश में यात्री ट्रेनों में कैद हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदेश में गरीबों को अब तक 10 हजार रुपए नहीं दिए गए हैं।
राज्यपाल का हुआ अभिभाषण
24 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सोमवार को पहले दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने कहा प्रदेश में अब 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुली रहेंगी। इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा सरकार स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखते हुए आगे काम कर रही है। ग्राहकों को विशेष सुविधा मिलेगी।
कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक
राज्यपाल के अभिभाषण से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी दी कि अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है। इससे विकास कार्यों में और तेजी आएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अगला सत्र अब नए भवन में आयोजित होगा। सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का जिक्र किया जाएगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी रखेंगे प्रस्ताव
विधानसभा के बजट सत्र (Chhattisgarh Budget 2025 Live) में पहले दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट का प्रस्ताव सदन में कब रखेंगे इसको लेकर मंथन होगा। इसके बाद सभी विधायक, मंत्री नया रायपुर के विधानसभा की नई बिल्डिंग का अवलोकन करने के लिए पहुंचेंगे।
2367 प्रश्नों पर होगी चर्चा
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Chhattisgarh Budget 2025 Live) ने जानकारी दी कि इस सत्र में 2367 प्रश्न विधायकों के द्वारा लगाए गए हैं। इन सवालों पर चर्चा की जाएगी। ध्यान आकर्षण के लिए 122 सूचना प्राप्त हुई हैं।
21 मार्च तक चलेगा सत्र
बजट सत्र की कार्यवाही 24 फरवरी (Chhattisgarh Budget 2025 Live) से 21 मार्च तक चलेगी। सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी मंगलवार को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा की जाएगी।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे अनुपूरक बजट पेश
वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी विधानसभा (Chhattisgarh Budget 2025 Live) में अनुपूरक बजट पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही, 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी पेश किया जाएगा। इस बजट में प्रदेश की जनता को बहुत कुछ मिलने वाला है। क्योंकि केंद्रीय बजट में जनता को काफी राहत मिली है। जिसका फायदा अब प्रदेश की जनता को राज्य के बजट में भी मिलने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई: 40 लाख की संपत्ति फ्रीज, क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कुल 17 बैठकें होंगी आयोजित
इस बजट सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न (Chhattisgarh Budget 2025 Live) मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान विधायकों द्वारा 122 ध्यान आकर्षण की सूचनाएं लगाई गई हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी।
25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
इस बार बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है। 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी।
इसके बाद 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। साथ ही, वित्त मंत्री उसी दिन 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Flipkart Sale Mobile Offers: Flipkart सेल में धड़ाम से गिरी इन 3 स्मार्टफोन्स की कीमतें, जानें डिटेल्स