हाईलाइट
- Google Pay ने अपना नया बिल स्प्लिट फीचर लॉन्च किया है
- इस फीचर से अब ग्रुप बनाकर पेमेंट करना आसान हो जायेगा
- इससे पहले थर्ड पार्टी ऐप के जरिये इस फीचर का यूज किया जाता था
Google pay new feature: गूगल-पे ने अपना नया स्मार्ट Bill Splitting फीचर लॉन्च किया है,जो कि आपके बहुत काम आने वाला है। इस फीचर से अब आप अपने दोस्तों या फैमली मेंबर के साथ बिल स्प्लिट कर पायेंगें। ये फीचर ग्रुप पेमेंट को आसान बना देगा।
इससे पहले, बिल-स्प्लिटिंग के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था, जिनमें कई बार सब्सक्रिप्शन की भी जरुरत होती थी। लेकिन अब, पहले से आसान और तेज हो जायेगा।
ऐसे समझें
मान लीजिये आप 4 दोस्तों साथ किसी रेस्टोरेंट में गए, जहाँ आपका बिल 900 आया।अब आप दोस्तों के साथ ऐप में ग्रुप बना पायेंगें और जैसे ही आप 900टाइप करेंगे ये ऐप बिल को स्प्लिट कर देगा,और बराबर-बराबर बाँट देगा ।जिसमें आपको पता चल जायेगा कि आपके हिस्से में कितना बिल आया है।
बेहद काम का है फीचर
बिल बांटने में कोई झंझट नहीं : अलग-अलग कैलकुलेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऑटोमैटिक रिमाइंडर : अगर कोई देरी करता है, तो GPay उसे नोटिफिकेशन भेजता रहेगा।
हर तरह के खर्च में मददगार: रेस्टोरेंट, रेंट, ग्रुप ट्रिप, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन, के लिए यूजफुल होगा
सुरक्षित और तेज: Google की सिक्योरिटी के साथ सीधा बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन होगा।
किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?
Google ने इस फीचर को भारत सहित कई देशों में रोल आउट किया है। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को Google Pay का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करना होगा
कैसे काम करेगा Google Pay फीचर?
Google Pay के इस फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है। यूजर्स कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपने दोस्तों के साथ बिल को बराबर या कस्टम तरीके से बांट सकते हैं।
बिल स्प्लिट फीचर का ऐसे करें यूज
- Google Pay ऐप खोलें और ग्रुप पेमेंट सेक्शन में जाएं।
- Split an expense” विकल्प चुनें
- अपने दोस्तों या ग्रुप मेंबर्स को सेलेक्ट करें जिनके साथ आप बिल शेयर करना चाहते हैं।
- कुल रकम डालें और यह तय करें कि सभी बराबर पैसे देंगे या किसी का हिस्सा अलग होगा।
- Send Request (अनुरोध भेजें) पर टैप करें, जिससे सभी को उनके हिस्से का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
- जब सभी लोग अपनी-अपनी हिस्सेदारी चुका देंगे, तो ऐप पर पूरा बिल सेटल हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Google Circle-to-Search: लंबा इंतजार हुआ खत्म, आईफोन के लिए भी आया सर्किल टू सर्च फीचर
इस फीचर से क्या होगा फायदा?
अब रेस्टोरेंट बिल, किराने के खर्च, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी अन्य ग्रुप पेमेंट को मैनेज करना आसान जायेगा। यूजर्स को अब किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।Google Pay की सिक्योरिटी के चलते सभी लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।पेमेंट रिक्वेस्ट ट्रैक करना और सेटलमेंट की स्टेटस देखना पहले से आसान हो गया है।
Google Pay से पेमेंट होगा महंगा: इन कार्ड से भुगतान पर लगेगी फीस, यूटिलिटी बिल्स पर लगेगा चार्ज
अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। Google Pay ने अपनी सेवाओं में एक बड़ा बदलाव किया है।पूरी खबर पढ़े