हाईलाइट
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में 24 और 25 फरवरी में होने वाला है
- इस समिट में हैदराबाद स्थित बियॉन्ड फिल्म स्टुडिओ जबलपुर को फिल्म सिटी बनाने के लिए निवेश करेगा
- बियॉन्ड फिल्म स्टूडियो 300 करोड़ की इन्वेस्टमेंट करेगा
GIS Summit investment Jablpur Filmcity:प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में एक नई पहचान मिलने वाली है। हैदराबाद की बियोंड स्टूडियो कंपनी जबलपुर को फिल्म सिटी बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है,जिसके बाद मध्यप्रदेश में एक और फिल्म सिटी बन जाएगी साथ ही इससे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होना है,जिसमे जबलपुर को फिल्म सिटी बनाने के एमओयू साइन किया जाएगा।
बरगी के पास बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी के लिए जबलपुर के बरगी क्षेत्र के पास 500 एकड़ जमीन का चयन किया गया है, जो शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से अनुमानित रूप से 80,000 से 1 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि जबलपुर की प्राकृतिक सुंदरता इसे फिल्म निर्माताओं के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। यही वजह है कि पिछले दो वर्षों में यहां 50 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री दिखा रही है इंट्रेस्ट
मध्य प्रदेश, विशेषकर भोपाल, चंदेरी और जबलपुर, अब तेजी से फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह बन रहे हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की जबलपुर में खास रुचि देखी जा रही है। बियोंड स्टूडियो इसी मांग को ध्यान में रखते हुए फिल्म सिटी के विस्तृत खाके पर काम कर रहा है।
कलकारों से समृद्ध है संस्कारधानी
जबलपुर कला और संस्कृति के क्षेत्र में हमेशा से समृद्ध रहा है। मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव, अभिनेता प्रेमनाथ, रघुवीर यादव और शरद सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार इसी शहर से निकले हैं। फिल्म सिटी बनने के बाद बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग यहां और अधिक बढ़ेगी। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को काम मिलेगा, बल्कि वे फिल्म निर्माण की बारीकियां भी सीख सकेंगे।
फिल्म सिटी के निर्माण से जबलपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए साधन खुलेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मध्य प्रदेश फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर सकता है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर रेलवे की सौगात: उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 4 मार्च तक चलेगी, इन चार स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का आयोजन किया जाना है ।पूरी खबर पढ़े