आज का इतिहास: 24 फरवरी 1822 में दुनिया के पहले स्वामी नारायण मंदिर का अहमदाबाद में उद्घाटन हुआ था।
1822 में दुनिया के पहले स्वामी नारायण मंदिर का अहमदाबाद में उद्घाटन हुआ था। 1882 में संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान की गई थी। 1942 में वॉयस ऑफ अमेरिका में प्रसारण शुरू हुआ था। 1971 में अल्जीरिया फ्रांसीसी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण हुआ था। 1986 में टेक्सास एयर पूर्वी एयरलाइंस को 676 मिलियन डॉलर में खरीदा है। 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कीस्टोन एक्सएल प्रोजेक्ट का समर्थन किया था।