MahaKumbh: महाकुंभ का आज 42वां दिन है। मेला खत्म होने में 3 दिन और बचे हैं। आखिरी वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। आधी रात से संगम की ओर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से फुल हैं। सुबह 8 बजे तक 31.70 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 61.44 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं ।
चित्रकूट में 19 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान चित्रकूट में 19 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे हजारों श्रद्धालु फंस गए। भीषण जाम के कारण श्रद्धालुओं को भोजन और पानी के लिए तरसना पड़ा। वहीं, प्रयागराज हाईवे पर भी वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी रही है।
महाकुंभ के आखिरी स्नान दिनों के करीब आने के साथ ही चित्रकूट और प्रयागराज की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। चित्रकूट में लगे 19 किलोमीटर लंबे जाम के कारण कई घंटों तक वाहन एक इंच भी नहीं हिल सके। श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें भोजन और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने सड़क किनारे ही भूखे-प्यासे समय बिताया।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में खचाखच भीड़, एयरपोर्ट पर पार्किंग संकट, 67 ट्रेनें रद्द, चाय के लिए लग रही है लंबी लाइन
प्रयागराज हाईवे पर भी हालात बेहद खराब
प्रयागराज हाईवे पर भी हालात बेहद खराब रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई घंटों तक ट्रैफिक रेंगता रहा। यात्रियों ने प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान होने के बावजूद प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए।
हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात
प्रशासन ने हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं और ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, महाकुंभ के आखिरी दिनों में भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है, जिससे चुनौतियां और बढ़ सकती हैं श्रद्धालुओं ने प्रशासन से अपील की है कि भोजन, पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन किया जाए, ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके।