CG Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ में कल सोमवार 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है।
सीएम साय ने जशपुर दौरे को लेकर दी
सीएम साय ने अपने जशपुर दौरे को लेकर बताया कि आज राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। वे अपने परिवार के साथ वोट डालेंगे।
इसके बाद वे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि सीएम साय आज अपने गृहग्राम बगिया में पंचायत चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
HC ने कृषि शिक्षकों की भर्ती में छूट के प्रावधान को असंवैधानिक घोषित किया, अब बीएड डिग्री अनिवार्य
बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कृषि शिक्षकों के लिए बीएड डिग्री को अनिवार्य कर दिया है और किसी भी तरह की छूट देने के प्रावधान को असंवैधानिक और अधिकारहीन करार दिया है। 74चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया कि भर्ती प्रक्रिया को नियमों के अनुसार ही पूरा किया जाए। पढ़ें पूरी खबर