हाइलाइट्स
- Telangana SLBC Tunnel Accident में 8 लोग फंसे हुए है।
- टनल में 14 किमी अंदर की 3 मीटर छत ढह गई।
- रेस्क्यू के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान तैनात किए गए हैं।
Telangana SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 मजदूर पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं। टनल के अंदर पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन अभी भी कर्मचारी टनल के अंदर ही फंसे हैं।
टनल में फंसे लोगों के लिए भेजी गई ऑक्सीजन
SDRF के अधिकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है। टनल के अंदर घुटनों तक कीचड़ है। अंदर फंसे लोगों के लिए ऑक्सीजन भेजी जा रही है। बता दें सुरंग के अंदर का पानी निकालने के लिए 100 हॉर्स पावर का पंप मंगवाया है।
NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान तैनात
टनल में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान तैनात किए गए हैं। सेना की एक इंजीनियर रेजिमेंट को भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है। ये रेजिमेंट सिकंदराबाद में इन्फैंट्री डिवीजन का हिस्सा है।
टनल की छत का 3 मीटर हिस्सा ढहा
इस हादसे को करीब 24 घंटे हो चुके हैं। यहा हादसा 22 फरवरी की सुबह हुआ था। टनल के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर की छत का करीब 3 मीटर हिस्सा ढह गया है। इस दौरान टनल में करीब 60 लोग काम कर रहे थे। बाकी मजदूर टनल से निकल गए, लेकिन टनल बोरिंग मशीन (TBM) चला रहे आठ लोग फंस गए। इन लोगों में दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर हैं।
पीएम मोदी ने की तेलंगाना सीएम से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने हादसे की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे को लेकर दुख जताया है और टनल में फंसे कर्मियों की सुरक्षा की कामना की है।
टनल में फंसे 8 मजदूर
- मनोज कुमार, यूपी
- श्रीनिवास, यूपी
- संदीप साहू, झारखंड
- जगता, झारखंड
- संतोष साहू, झारखंड
- अनुज साहू, झारखंड
- सन्नी सिंह, जम्मू-कश्मीर
- गुरप्रीत सिंह, पंजाब
UP के चंदौली से हैं श्री निवास
टनल में फंसे श्रीनिवास (48) चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के रहने वाले हैं। वे साल 2008 से हैदराबाद में जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। टनल में उन्नाव के इंजीनियर भी फंसे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, टनल हादसे में मनोज कुमार (50) पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी गांव मटुकरी थाना बेहटा मुजावर टनल में फंसे हुए हैं। वहीं पंजाब के तरनतारन के रहने वाले गुरप्रीत सिंह भी टनल में फंसे हुए हैं। गुरप्रीत 20 दिन पहले ही घर से काम पर लौटा था।
चीन में की गई नए Bat Corona Virus की पहचान: COVID-19 की तरह ही जानवरों से इंसानों में संचार करने की रखता है क्षमता
Coronavirus: कोविड-19 के बाद से आज भी लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर दहशत भरी हुई है। आज भी लोग साल 2020-21 में दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की यादों से उबर नहीं पाए हैं। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में लोगों ने अपने परिजनों को गंवा दिया था। ऐसे में अब नए कोरोना वायरस सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..