MP Board Exam Paper Leak Scam: भोपाल साइबर क्राइम सेल ने एमपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। यह जालसाज भिंड जिले का रहने वाला है और उसने फर्जी पेपर बेचकर छात्रों और अभिभावकों को ठगा था। आरोपी 12वीं फेल है। उसने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर छात्रों को जोड़ा और खुद को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताकर उन्हें लीक पेपर देने का झांसा दिया।
500 से दो हजार रुपये में बेचता था पेपर
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक पेपर 500 से 2000 रुपये में बेचता था और करीब 100 छात्रों व अभिभावकों को ठगकर 80 हजार रुपये ऐंठ चुका है। पुलिस ने 19 वर्षीय शिवम यादव को भिंड से गिरफ्तार किया है। शिवम टेलीग्राम पर ‘एमपी बोर्ड पेपर लीक-2025’ ग्रुप चला रहा था और एक अन्य पेपर लीक ग्रुप का भी सदस्य था।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का दो बार होगा एग्जाम! सप्लीमेंट्री की जगह होगी मुख्य परीक्षा
सैंपल पेपर एडिट करके भेजता था
वह छात्रों और अभिभावकों को 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा करता था, लेकिन उन्हें पुराने सैंपल पेपर एडिट करके भेजता था। पुलिस ने उसका मोबाइल, 2 सिम कार्ड और दो बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त कर लिए हैं।
साइबर विंग ने ग्रुप्स किए डिलीट
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे टेलीग्राम पर इस तरह के ग्रुप देखकर यह आइडिया आया। उसने ‘एमपी बोर्ड क्लास 12वीं पेपर लीक’ और ‘एमपी बोर्ड पेपर ऑफिशियल’ नाम से ग्रुप बनाए थे। साइबर विंग ने इन ग्रुप्स को डिलीट करवा दिया है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam News: एमपी बोर्ड परीक्षा की एक दिन में 45 कॉपी ही जांच सकेंगे शिक्षक, अब इतना मिलेगा पैसा
दो साल से कर रहा था ठगी
आरोपी ने यह भी बताया कि वह पिछले दो साल से इस तरह की ठगी कर रहा था। पिछले साल भी कई छात्रों को फर्जी पेपर बेच चुका है। जब छात्रों को परीक्षा के समय वह पेपर नहीं मिला, तो उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद उसने टेलीग्राम ग्रुप बंद कर दिया।
वॉट्सएप पर भेजता था पेपर
आरोपी ने टेलीग्राम ग्रुप में माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगाकर छात्रों का भरोसा जीता था। वह क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट लेता था और फिर वॉट्सएप पर फर्जी पेपर भेजता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-