हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी
-
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
-
सोमवार को GIS का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
PM Modi MP Visit: मध्यप्रदेश के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागेश्वर धाम आएंगे। यहां पीएम मोदी बालाजी की पूजा करेंगे। इसके बाद वे बागेश्वर धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट करके लिखा कि अगले 2 दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल
सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होंगे।
दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। MI-17 हेलीकॉप्टर से गढ़ा गांव का हवाई दौरा करेंगे।
12 बजकर 55 मिनट पर पीएम मोदी गांव में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
1 बजे पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे।
1 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे।
1 बजकर 30 मिनट से पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
2 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी गढ़ा गांव के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
2 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे।
2 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा ?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब यहां दुआ और दवा दोनों मिलेगी। बागेश्वर धाम में एक विशेष कैंसर अस्पताल बनेगा। इसका नाम बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर होगा। ये अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए समर्पित होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि वे 8 से 9 बजे तक बागेश्वर धाम पहुंच जाएं। गंज वाले रास्ते से धाम आना है। भक्तों के लिए भंडारे की पूरी व्यवस्था है। बागेश्वर धाम अब भोजन, भजन और जीवन तीनों प्रदान करेगा। यहां दुआ और दवा दोनों एक साथ मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ‘अगले दो दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित’, MP दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
24 फरवरी को GIS का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी सांसद, मंत्री और विधायकों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता और निवेशक शामिल होंगे। इस आयोजन के जरिए मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य में नए निवेश अवसरों को आकर्षित करने की कोशिश होगी।
हिंदुत्व की ध्वजा लहरा रहे धीरेंद्र शास्त्री, PM-राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे क्या संदेश
Bageshwar Dham: रविवार का दिन बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए काफी अहम होगा। एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे कई संदेश छुपे हैं। सियासी तौर पर भी इसे काफी अहम माना जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठीक उसी तरह हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन सकते हैं जैसे कुछ सालों पहले बाबा रामदेव को सनातन का पोस्टर बॉय माना जाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…