एयर इंडिया में मिली टूटी सीट की शिकायत करती ये पोस्ट …किसी आम यात्री नहीं बल्कि देश के केंद्रीय कृषी मंत्री और चार बार एमपी के सीएम रह चुके शिवराज सिंह चौहान की है …यदि एक वर्तमान केंद्रीय मंत्री को फ्लाइट में ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है तो फिर आम यात्री को सफर के दौरान क्या क्या भुगतना पड़ता होगा ..इसका अंदाजा लगाया जा सकता है .. .मोटा किराया लेकर भी यात्रियों की सुविधा को लेकर लापरवाही का आलम क्या है ये शिवराज सिंह चौहान ने खुद बताया है..