जशपुर में दिखा अनोखा नजारा बकरी का बच्चा पीता है फीमेल डॉग का दूध…
कुदरत कभी कभी अलग अलग नजारे दिखाता है…एसा ही एक नजारा जशपुर में देखने को मिला…जहा मा की ममता भी नजर आई…वायरल वीडियो में एक फीमेल डॉग बकरी के बच्चे को दूध पिलाते हुए नज़र आ रही है…मज़ेदार बात यह है कि एक ही घर में बकरी के बच्चे और फीमेल डॉग रहते हैं…बकरी का बच्चा बड़े ही आराम से दूध पी रहा है. यह वीडियो जशपुर के बहेरना गांव का बताया जा रहा है…देख सकते है आप बच्चे के पास जब फीमेल डॉग पहुंची तो बकरी का बच्चा उसका दूध पीने लगा….लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…ये ममता देख लोग इसे खूब शेयर कर रहे है..