हाइलाइट्स
- रविवार को भी जमा कर सकेंगे पानी के बिल
- इंदौर नगर निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना
- बकाया राशि का आधा बिल जमा करने पर खाते होंगे नियमित
Indore News: इंदौर नगर निगम पानी के बिल के बकायादारों अंतिम मौका दे रहा है। जिसके तहत वे निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना का फायदा ले सकते हैं।जिन जल करदाताओं की वित्तीय वर्ष 2022-23 में बकाया राशि है। वे बकाया कुल राशि का 50 प्रतिशत एकमुश्त भरने पर बाकी 50 प्रतिशत राशि समयोजन कर खातों को नियमित करा सकते हैं। यह फैसला नगर निगम ने जल करदाताओं की सहुलियत के लिए लिया है।
शहर के जल कर दाताओं को वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत लाभ देने के लिए सभी जोनल क्षेत्रों के 100 से ज्यादा जगह पर 25 फरवरी तक जलकर खातों का नियमितिकरण अभियान चलाया जा रहा है।
निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान और जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि, शहर के जल करदाताओं को एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। ताकि वे अपना जलकर भर सकें और अपने खातों को नियमित करा सकें।
रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर
इधर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जलकर की इस वन टाइम सेटमेंट स्कीम का फायदा उठाने के लिए लोगों को अतिरिक्त सुविधा देते हुए 23 फरवरी, रविवार को भी निगम के सभी कैश काउंटर करदाताओं के लिए खुले रखे जाएंगे। ताकि लोग इस योजना का रविवार को भी फायदा उठा सकें।
ये भी पढ़ें: गिद्धों को रास आ रहा मध्यप्रदेश: टाइगर-चीता के स्टेट में इतनी हुई संख्या, वन विहार में सफेद पीठ वाले गिद्ध
मेयर ने कहा- बकायादार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाएं
मेयर भार्गव ने अपील की है कि निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना का फायदा उठाएं और अपने जलकर खातों को नियमित करें। नहीं तो 25 फरवरी के बाद जलकर बकायादारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों और सहायक राजस्व अधिकारियों को कहा कि, वे 25 फरवरी तक सभी जोनल कार्यालय पर आने वाले जलकर दाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था करें।
शिवराज को Air India में मिली टूटी सीट: भोपाल से दिल्ली फ्लाइट में हुए परेशान, X में लिखा- बेहतर होने का भ्रम टूटा
Shivraj Singh Chouhan Air India Complaint: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रहे थे, जहां उन्हें आवंटित की गई सीट टूटी और धंसी हुई थी। इस वजह से उन्हें बैठने में भी तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…