Bilaspur Panchayat Election Violence: चुनावी जीत का जश्न तो मनाया जाता है, लेकिन हार को सहन करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां चुनाव में पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया और पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किन्नर बनीं सरपंच: पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, विधायक का भी लड़ चुकी हैं चुनाव
लगरा पंचायत में हिंसा भड़की
घटना लगरा ग्राम पंचायत की है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान स्थिति बिगड़ गई। जैसे ही एक प्रत्याशी की हार की घोषणा हुई, वह और उसके समर्थक पुनर्मतगणना की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो गुस्सा हिंसा में बदल गया।
मतदान दल पर हमला, पुलिस पर पथराव
गुस्साए समर्थकों ने मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया और मतदान कर्मियों पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर तैनात पुलिस बल को भी निशाना बनाया गया और उन पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। पुलिस ने 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
दहशत का माहौल, स्थिति पर कड़ी नजर
इस हिंसक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सतर्कता के चलते अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम: प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा दिन और रात का पारा