नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दो छात्राओं के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्वविद्यालय परिसर में तीन छात्राएं आपस में भिड़ गईं। इसमें एक छात्रा अपनी सहेली के बाल पकड़कर खींच रही है, जबकि दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ और लातों की बरसात कर रही हैं। इस घटना को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है, और इसका कारण जानने की कोशिश की जा रही है।