Bhopal GIS: भोपाल में दो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और एमपी बोर्ड-सीबीएसई की परीक्षाएं एक साथ हैं। इसलिए राजधानी में वीवीआईपी मूवमेंट भी रहेगा, जिससे कई प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक बाधित हो सकता है और परीक्षा देने जा रहे छात्र उसमें फंस सकते हैं। इसके लिए एनएसयूआई ने स्कूल शिक्षा मंत्री से एमपी बोर्ड परीक्षा की डेट बदलने की मांग की है। वहीं भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को 1 से 2 घंटे पहले परीक्षा के लिए घर से निकलने की सलाह दी है।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, GIS के दौरान वीवीआईपी के मूवमेंट के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यातायात बाधित होने के कारण कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उनका कीमती साल प्रभावित हो सकता है।
रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मांग की है कि 25 फरवरी को आयोजित 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर किसी अन्य तिथि पर पुनर्निर्धारित किया जाए, ताकि सभी विद्यार्थी बिना किसी कठिनाई के अपनी परीक्षा दे सकें। उन्होंने सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
शिक्षा विभाग ने कहा- परीक्षार्थी घर से 1 से 2 घंटे पहले निकलें
परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे 24 और 25 फरवरी को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए घर से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले निकलें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परीक्षार्थी यातायात संबंधी समस्याओं के कारण परीक्षा से वंचित न रह जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से अपील की कि वे परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस की पैरेंट्स- स्कूल संचालकों से अपील
पुलिस ने पैरेंट्स और स्कूल संचालकों से अपील की है कि परीक्षाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए समय से पहले आवागमन कराने की व्यवस्था करें।
बता दें कि, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 09 बजे निर्धारित है, लेकिन फिर भी एक दिन के लिए इस समय में आधे घंटे तक की ढील रहेगी। यानी परीक्षार्थी 09.30 बजे तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, जाम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी 75876-02055 पर व्हाट्सएप या ट्रैफिक पुलिस नंबर 07552677340 या फिर 2443850 पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे अभिनेता दर्शन कुमार, आध्यात्मिक माहौल में डूबे नजर आए…
भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए 1 से 2 घंटे पहले निकलने की सलाह दी गई है।
Kuno Cheetah News: खुले जंगलों में घूमने को तैयार हैं ज्वाला और उसके चार शावक, सीएम मोहन ने दी जानकारी
Kuno Cheetah News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को बाड़े से जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही अब कुल 12 चीते खुले जंगल में घूमेंगे। यह कदम कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के संरक्षण और विकास की दिशा में एक और बड़ी प्रगति है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…