Ujjain News: अभिनेता दर्शन कुमार आश्रम-3 की सफलता की कामना लिए आज शुक्रवार 21 फऱवरी को महाकाल मंदिर पहुंचे। आश्रम-3 के टीजर रिलीज के दूसरे दिन ही अभिनेता ने उज्जैन पहुंच कर महाकाल से आशीर्वाद लिया है। दर्शन कुमार भस्म आरती में भी शामिल हुए।
भस्म आरती में हुए शामिल
ओटीटी की फेमस वेब सीरीज आश्रम का जल्द ही तीसरा सीजन आने वाला है। इससे पहले आश्रम 3 का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज होने के दूसरे दिन ही अभिनेता दर्शन कुमार ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। अभिनेता दर्शन कुमार सुबह की भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होने नंदी हाल में करीब दो घंटे बैठकर भगवान महाकाल की आरती की।
दर्शन कुमार का फिल्मी सफर
अभिनेता दर्शन कुमार मेरी कॉम, कश्मीर फाइल्स, NH-10 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे देवो के देव महादेव सहित कई OTT फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।
दर्शन पाकर धन्य हुए अभिनेता
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता दर्शन कुमार का दुपट्टा उड़ाकर प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान दर्शन कुमार ने बताया कि महाकाल मंदिर में दर्शन का अनुभव शब्दों में बयान नहीं कर सकता।
महाकाल की भस्म आरती जादुई थी, बाबा महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुआ। उन्होने कहा कि ये भगवान के आशीर्वाद का कमाल है जो आश्रम 3 के टीजर के रिलीज के बाद अगले ही दिन मुझे उन्होंने मुझे बुला लिया।
आईफा अवॉर्ड्स सिल्वर जुबली: बॉलीवुड के सितारों के साथ ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का धमाका; जयपुर में मार्च में होगा इवेंट
जयपुर की ऐतिहासिक भव्यता और रंगीन संस्कृति के बीच आयोजित होने वाला यह समारोह अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। यह सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि सिनेमा की कला, नवाचार और कहानी कहने की ताकत को सलाम करने वाला एक ऐतिहासिक पल होगा।