MP Laptop Yojana: मध्यप्रदेश सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार, 21 फरवरी को 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की।
इस योजना के तहत कुल 224 करोड़ रुपये की राशि विद्यार्थियों के खातों में भेजी गई है।
योजना का उद्देश्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करना और प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।
पहले भी मिल चुकी है ई-स्कूटी
इससे पहले भी मध्यप्रदेश सरकार ने होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ई-स्कूटी दी थी। यह कदम छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी सशक्त बनाने के लिए उठाया गया था।
मोहन सरकार ने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत, पिछले साल 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 21 फरवरी को राशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 89,700 विद्यार्थियों के खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर