Google Circle-to-Search:आईफोन यूजर के लिए खुशखबरी हैं। गूगल ने IPHONE यूजर के लिए अपना नया फीचर किया है,जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।इस फीचर का नाम Circle to Search रखा गया है, जो वेब सर्च एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। एंड्राइड यूजर पहले से ही फीचर का इस्तमाल कर रहे थे,और अब गूगल ने इसे आईफोन में भी लांच कर दिया है।इससे आईफोन यूजर्स बिना स्क्रीनशॉट लिए या नया टैब खोले, सीधे स्क्रीन पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट, इमेज या ऑब्जेक्ट को सर्च कर सकते हैं।
Circle to Search फीचर
इस नए फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स अब स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके, उसे तुरंत गूगल पर सर्च कर सकते हैं। खास बात यह है कि इससे न तो यूजर को स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत है और न ही नए टैब को खोलने की। यह फीचर सीधे Google सर्च और Google Lens के साथ इंटीग्रेटेड है, जिससे यूजर किसी इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में सर्च कर पायेंगें और जानकारी हासिल कर पायेंगें। इसके लिए सिर्फ उस इमेज के किसी भी ऑब्जेक्ट पर सर्किल ड्रा करना होगा और उससे जुडी जानकारी मिल जाएगी ।
फीचर का यूज कैसे करें?
आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको बस Chrome या Google एप खोलना है और फिर टॉप-राइट कॉर्नर में स्थित थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना है। इसके बाद “Search Screen with Google Lens” विकल्प को चुनें और अब स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज़ को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके तुरंत Google पर सर्च करें।
ये भी पढ़ें.Google Pay से पेमेंट होगा महंगा: इन कार्ड से भुगतान पर लगेगी फीस, यूटिलिटी बिल्स पर लगेगा चार्ज
Circle to Search’ फीचर से कैसे है अलग?
इस फीचर में Android और iPhone के बीच कुछ फर्क है। जहां Android पर ‘Circle to Search’ फीचर पूरे सिस्टम पर काम करता है और इसे किसी भी एप, ब्राउज़र या स्क्रीन पर इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं iPhone पर यह फीचर फिलहाल सिर्फ Chrome ब्राउज़र और Google एप में ही काम करेगा।
टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने धरती का सबसे फास्ट Grok 3 AI लॉन्च कर दिया है। Elon Musk का यह ऐलान ऐसे समय आया है जब वह अन्य AI कंपनियों के साथ टकराव में हैं।पूरी खबर पढ़े