Google Pay Charges: अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। Google Pay ने अपनी सेवाओं में एक बड़ा बदलाव किया है। अब यदि आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके बिल भुगतान करते हैं, तो आपको कन्वीनियंस फीस चुकानी पड़ेगी। हालांकि, UPI के माध्यम से पेमेंट करने पर यह शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कितनी होगी एक्स्ट्रा फीस?
इस बदलाव के तहत, कन्वीनियंस फीस 0.5% से 1% के बीच हो सकती है, जो भुगतान की गई राशि पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप 1,000 रुपये का बिल क्रेडिट या डेबिट कार्ड से Google Pay के जरिए चुकाते हैं, तो आपको 5 से 10 रुपये तक अतिरिक्त फीस चुकानी पड़ सकती है। यह फीस प्रत्येक ट्रांजैक्शन के दौरान स्क्रीन पर दिखाई देगी, ताकि ग्राहक को पहले से इसकी जानकारी हो।
कन्वीनियंस फीस का कारण
Google Pay ने अपनी वेबसाइट पर यह स्पष्ट किया है कि यह फीस क्रेडिट और डेबिट कार्ड की प्रोसेसिंग लागत की भरपाई करने के लिए ली जा रही है। इस शुल्क का असर यूटिलिटी बिल्स, जैसे कि टेलीविजन रीचार्ज, पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल, और अन्य सर्विसेज पर पड़ेगा।
क्या अन्य ऐप्स भी ले रहे हैं ऐसा शुल्क?
Google Pay भले ही अब यह शुल्क लेना शुरू कर रहा है, लेकिन Amazon Pay, PhonePe, और Paytm जैसे अन्य ऐप्स पहले से ही इस तरह का कन्वीनियंस फीस ले रहे हैं। उदाहरण के लिए, Paytm इसे “प्लेटफॉर्म फीस” कहता है और इसका एक बड़ा हिस्सा प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और मेनटेनेंस पर खर्च होता है। Amazon Pay और PhonePe ने भी बिजली, पानी, और अन्य सेवाओं के भुगतान पर यह शुल्क लागू किया हुआ है।
ये भी पढ़ें..Amazon Sale 2025: अमेजॉन पर शुरू हुआ ‘स्टेडियम एट होम’ सेल, स्मार्ट टीवी पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर
इन ऐप्स पर कितनी फीस लगती है?
Amazon Pay: मास्टरकार्ड का इस्तेमाल करने पर 2.183% फीस लगती है, जबकि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 10,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 1.18% शुल्क लिया जाता है।
PhonePe: पानी, गैस, और कुछ विशेष बिजली बिलों पर कन्वीनियंस फीस लागू होती है, जैसे BESCOM (बैंगलोर), MP पश्चिम क्षेत्र-इंदौर, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन और पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बोर्ड के बिलों पर।
Meta New Feature: इंस्टाग्राम में आया लैंग्वेज ट्रांसलेशन का जबरदस्त फीचर,अब मैसेज भी हो सकेंगें शेड्यूल्ड
मेटा ने इंस्टग्राम में डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए नए फीचर अपडेट का ऐलान किया हैं,जिससे यूजर्स का चैटिंग अनुभव पहले से ज्यादा बेहतर और और आसान हो जाएगा।पूरी खबर पढ़ें