Fakhar Zaman Injury: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान न्यजीलैंड से मैच के दौरान चोटिल हो गए। जिसके चलते वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यजीलैंड के बीच गुरुवार 19 फरवरी को खेला गया। फखर जमान न्यजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई में खेला जाना है।
लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फखर जमां का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तान के A Sports चैनल के मुताबिक फखर जमान टूर्नामेंट के आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-4 पर उतरे फखर ज़मान
चोटिल होने के कारण फखर जमान ओपनिंग नहीं कर पाए थे। इसी वजह से वे नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन रन बनाने के लिए जूझते रहे। इसका खामियाजा फखर जमान को 41 गेंदों पर 24 रन बनाकर विकेट गवाना पड़ गया।
पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 23 फरवरी 2025 को दुबई में खेलेगा। इसके बाद पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाना है।
न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है। अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के सामने करो या मरो जैसे हालात हैं। लिहाजा, मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम भारत को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी।
Champions Trophy 2025 Live Streaming: कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच, ये है लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग डिटेल्स
9 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। हाइब्रिड मॉडल के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जायेगें। भारतीय टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलगी।