वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 खत्म, क्या भविष्य में रिजल्ट की वैधता बढ़ाएगी सरकार.?
मध्यप्रदेश के वेटिंग शिक्षकों को एक बड़ा झटका लगा है… दरअसल वर्ग 1 उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 अब समाप्त हो चुकी है। इस भर्ती के चयन परीक्षा के रिजल्ट की वैधता 19 फरवरी 2025 की रात 11:59 बजे खत्म हो गई, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं किया… जिसके बाद वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स और पदवृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन करने वालों को बड़ा झटका लगा है… मध्यप्रदेश में अब अगर सरकार को कोई नियुक्ति देनी होगी, तो उसे पहले रिजल्ट की वैधता बढ़ानी होगी… आपको बता दें कि वर्ग 1 (2023) भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग में 20 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर वेटिंग शिक्षक लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे.. हाल ही में वेटिंग शिक्षकों ने डीपीआई कमिश्नर से भी मुलाकात की थी..हालांकि इस मुलाकात का कोई भी फायदा वेटिंग शिक्षकों को नहीं मिला..